Hindi News

indianarrative

Union Budget 2021: पीएम मोदी ने दिए फुल मार्क्स, योगी ने कहा मील का पत्थर है बजट

अनुराग ठाकुर के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। फोटो-आईएएनएस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मैराथन 110मिनट के बजट भाषण (Union Budget 2021) के लिए बधाई दी और बजट प्रस्तुत करने के तुरंत बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में तीसरी बार अपना बजट भाषण सुबह 11बजे शुरू किया। मोदी ने कहा कि उन्होंने बिना रूके ही बजट की प्रमुख विशेषताओं के बारे में बिना किसी अड़चन के बताया।

स्पष्टता और मजबूती के साथ, सीतारमण ने घरेलू विनिर्माण क्षेत्र, एमएसएमई और कई और क्षेत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी योजनाओं की घोषणा की। अपने बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने कई बार पानी पिया। वित्त मंत्री ने इसे दोपहर 12.50बजे समाप्त किया। पार्ट-ए के तहत भाषण दोपहर 12.25बजे और पार्ट-बी अगले 25मिनट में समाप्त हुआ। इस बार, सीतारमण पिछले साल के बजट भाषण की तुलना में तरोताजा दिखीं। पिछले साल वह बजट पूरा नहीं पढ़ पाई थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने बजट 2021प्रस्तुत करने के लिए सीतारमण को उनकी सीट पर जाकर धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रह्लाद जोशी और अन्य सहयोगी ने भी उन्हें धन्यवाद दिया। विपक्षी दलों के सांसद भी लंबे भाषण के लिए उनकी प्रशंसा करने के लिए उनकी सीट पर गए और उनका हाल-चाल जाना। सभी को जवाब देते हुए, सीतारमण ने मुस्कुराते हुए कहा, वह ठीक हैं। साथ ही हाल-चाल पूछने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।

मील का पत्थर साबित होगा बजट : योगी आदित्यनाथ

बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर बताया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि "वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी,सर्वसमावेशी तथा आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप है। बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा।"