गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी को इजरालय दूतावास (Israel Embassy Blast) के पास हुए बम विस्फोट मामले की जांच देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी- एनआईए (National Investigation Agency) को सौंप दी है। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि विस्फोट शहर के मध्य में स्थित 5 औरंगजेब रोड पर हुआ था। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल से जो सीसीटीवी फुटेज, विस्फोटक सैंपल, धमकी भरा पत्र प्राप्त किया है, उसे एनआईए को सौंपा जाएगा।
दिल्ली के औरंगजेब रोड पर इजराइल दूतावास के पास 29 जनवरी को कम तीव्रता का बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में तीन वाहनों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हुए थे। विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ था। सूत्र ने कहा कि एनआईए विस्फोट में प्रयुक्त बम के बारे में भी पता लगाने की कोशिश करेगी, क्योंकि उसे विस्फोट स्थल से अमोनिया नाइट्रेट और बॉल बेयरिंग कण मिले हैं।