केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को सेना के टेरिटोरियल आर्मी यानी प्रादेशिक सेना में कैप्टन के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है। अनुराग ठाकुर देश के ऐसे पहले सांसद बन गए हैं, जो बतौर सांसद सेना में रेगुलर कमीशन ऑफिसर के रूप में कैप्टन बने हैं। कैप्टन बनने का समाचार मिलते ही इन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह उपलब्धि हमीरपुर और प्रदेशवासियों का सम्मान बढ़ाने वाली है।
बता दें कि 2016 में उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट बनाया गया था। प्रोमोशन पाकर वह पहले ऐसे सेवारत सांसद और मंत्री बन गए हैं, जिन्होंने प्रादेशिक सेना में कैप्टन की उपाधि हासिल की है। सेना द्वारा भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को भी मानद उपाधि दी जा चुकी है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पैराशूट रेजिमेंट (106 पैरा टीए बटालियन) की प्रादेशिक सेना इकाई में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई है। वर्ष 2011 में उन्हें यह सम्मान दिया गया था। उनके साथ भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और दीपक राव को भी मानद उपाधि दी गई थी।
प्रादेशिक सेना यानी टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) भारतीय सेना की ही एक ईकाई है। इसमें सामान्य श्रमिक से लेकर सरकारी नौकरी में शामिल 18 से 42 वर्ष तक के नागरिक शामिल हो सकते हैं। उनका शारीरिक रूप से समर्थ होना जरूरी है। युद्ध के समय फ्रंट लाइन में तैनाती के लिए भी टेरिटोरियल आर्मी का उपयोग किया जाता है। टेरिटोरियल आर्मी के स्वयंसेवकों को हर साल कुछ अवधि के लिए सेना का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सकें।