Hindi News

indianarrative

गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को ललकारा, बोले- मोदी जी को चुनौती देना ‘दीदी’ के बस की बात नहीं, मेरे खिलाफ लड़ लें चुनाव

गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को ललकारा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो चरण का मतदान हो चुका है। बंगाल के सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर भी वोटिंग हो चुकी है। जहां एक ओर सीएम ममता बनर्जी हैं तो दूसरी ओर कभी टीएमसी में नंबर दो अब बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई नेताओं ने ममता बनर्जी को कहा है कि वो नंदीग्राम से हार रही हैं इसलिए दूसरी जगह से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि टीएमसी का कहना है कि बीजेपी ममता दीदी को लेकर अफवाह फैला रही है।

टीएमसी ओर सीएम ममता ने कहा कि पीएम मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी वाराणसी सीट को सेफ करने के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि मोदी जी को वहां चुनौती दी जाएगी। इस पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये दीदी के बस की बात नहीं है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "बनारस में मोदी जी को चुनौती देना ममता दीदी और उनके कुनबे के बस की बात नहीं है। समगोत्री होने के नाते, एक बार मेरे खिलाफ कोशिश कीजिए। दीदी, अगर आपमें हिम्मत है, तो घोषित करें कि आप नंदीग्राम में चुनाव हारने के बाद राजनीति से संन्यास ले लेंगी।"

बेगुसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के ट्वीट के जवाब में ये बात कही है। महुआ ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में कहा था, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ने को लेकर टिप्पणी की है। जी हां प्राइम मिनिस्टर, वो दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ेंगी। वो जगह और कोई नहीं वाराणसी होगी। आप वहां मुकाबले की तैयारी करिए।"

आपको बता दें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई है, यहां कुल 8 चरणों में चुनाव होने है। चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जायेंगे।