Hindi News

indianarrative

बंगाल में ‘जंगल राज’, तृणमूल के गुंडों ने किया केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन पर हमला, देंखे वीडियो

West bengal violence

चुनाव खत्म होते ही बंगाल में स्थिति भयावह हो गई है। हर दिन बंगाल से हिंसा की खबरें आ रही हैं। अब केंद्रीय मंत्री वी। मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि राज्‍य के दौरे के दौरान उनके काफिले पर बंगाल की सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया। केंद्रीय मंत्री ने खुद सोशल मीडिया पर हमले की जानकारी दी। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा कि तृणमूल के गुंडों ने मेरे काफिले पर हमला किया। गाड़ी की खिड़कियों को तोड़ दिया गया। कर्मचारियों पर भी हमला किया गया।

 

वीडियो में एक व्यक्ति डंडे से उनकी कार पर हमला करते हुए दिखाई दे रहा है। लोगों की भीड़ मंत्री के काफिले की ओर बढ़ती नजर आ रही है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को बैक करने लगता है। जहां पर हमला हुआ, वहां TMC के झंडे-बैनर लगे हुए हैं। वीडियो में गाड़ी के टूटे हुए शीशे भी नजर आ रहे हैं।

बंगाल में चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद से ही राज्य में आगजनी और हिंसा की खबरें आई हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उसके कई कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई है। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अनुसार, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को  उन्हें कॉल किया है। धनखड़ ने बताया था कि PM मोदी ने फोन कर बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। राज्‍यपाल ने एक ट्वीट में कहा था 'पीएम ने कॉल किया और राज्य में चिंताजनक लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर चिंता और नाराजगी जताई है। राज्य में हो रही हिंसा, आगजनी, लूटपाट और हत्या को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की चिंता को साझा कर रहा हूं। राज्य में व्यवस्था लागू करने के लिए तेजी से कोशिश होनी चाहिए।'

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है। गृह मंत्रालय ने चार मेंबर्स की टीम को बंगाल भेजा है, जो हिंसा की जांच करेगी। इससे पहले गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से भी रिपोर्ट तलब की थी और हिंसा को लेकर जानकारी मांगी थी।