देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या योगी सरकार बच पाएगी? इस बीच न्यूज़ चैनल ने सर्वे कर यूपी की जनता का मन टटोला है। इस सर्वे में यह साफ नजर आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहरा सकता है।
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी बहुमत से 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी कर सकती है। एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, सपा को 30 फीसदी और बीएसपी को 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं। बीजेपी को 259-267, एसपी को 109-117, बीएसपी को 12-16 सीटें मिलती दिख रही है। कांग्रेस के खाते में तीन से सात सीटें आ सकती हैं। वहीं अन्य को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है।
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी+ 259-267
एसपी- 109-117
बीएसपी- 12-16
कांग्रेस- 3-7
अन्य- 6-10