Hindi News

indianarrative

UP: लखनऊ में बैठकों का दौर जारी, बीएल संतोष की कई मंत्रियों संग मीटिंग, हो सकता है बड़ा फेरबदल

लखनऊ में बैठकों का दौर जारी

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यूपी की सियासत में हलचल तेज है। यहां तक यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में भी सियासत तेज है, हाल ही योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की तो राजनीतिक गलियारों में कयासों का सिलसिला तेज हो गया है। बीते कई दिनों से चल रही मीटिंगों की दौर से को देखते हुए माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है।

इसी बीच खबर है कि रविवार को फिर से लखनऊ में बैठकों का दौर चलेगा, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, जिनके पिछले यूपी दौरे ने सियासी तापमान बढ़ाया था, वो आज फिर लगातार बैठक करेंगे। बताते हैं कि बीएल संतोष आज अलग-अलग समय पर यूपी के अलग-अलग मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे। सबसे पहले बीएल संतोष डिप्टी सीएम केशव मैर्या से मिलेंगे। उनसे मुलाकात का समय सुबह 11 से 11:30 के बीच का बताया गया है। इसके बाद वह दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मुलाकात करेंगे। बीएल संतोष स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात करेंगे,कुल मिलाकर आज योगी मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ सन्तोष की बैठक देर शाम तक होगी। इसमें ना केवल योगी कैबिनेट के मंत्री शामिल हैं बल्कि राज्य मंत्रियों से भी और स्वतन्त्र प्रभार के मंत्रियों से भी अलग अलग मिलेंगे।

बताते चलें कि, हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सियासी हलचल के बीच दिल्ली का दौरा किया था, जहां उन्होंने जेपी नड्डा, अमित शाह और पीएण मोदी से मुलाकत के बाद राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी। इसी के बाद से अटकलें तेज हो गईं की यूपी सरकार की कैबिनेट में बड़ फेरबदल होने वाला है।