Hindi News

indianarrative

UP Block Pramukh election में बजा बीजेपी का डंका, 626 सीटों पर जमाया कब्जा , SP को मिली 73 सीटें

UP Block Pramukh election

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। बीजेपी के खाते में 625 से ज्यादा सीटें मिली हैं। वहीं सपा को 100 सीट भी नहीं मिल पाई है। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में राजधानी लखनऊ की कुल 8 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। वहीं, एक चिनहट सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। एटा की तीन ब्लॉक प्रमुख सीटों के चुनाव में दो सीट पर एसपी जीती जब कि एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।

प्रदेश के 825 ब्लॉक प्रमुख  (Block Pramukh Election) के चुनाव में बीजेपी को 626 सीटें मिली, जबकि समाजवादी पार्टी के कब्जे में 98 सीटें आई हैं। शेष 101 सीटें अन्य के खाते में गई हैं जिसमें बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया है।

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है,  वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र।

लखीमपुर खीरी जिले के सभी 15 ब्लॉकों के परिणाम आ गए हैं। जहां बीजेपी समर्थित 11 उम्मीदवार जीते। तीन सीटों पर एसपी समर्थित उम्मीदवारों को जीत मिली और एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की। बाराबंकी जिले के कुल 15 ब्लॉकों में से बीजेपी के पाले में 9 सीटें गईं। वहीं 4 सीट पर एसपी और 2 सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की। उन्नाव के 16 ब्लॉक में से 9 पर बीजेपी मे जीत हासिल की है। 4 सीटों पर एसपी और 3 सीटों पर निर्दलीय ने कब्जा किया है। फ़तेहपुर जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई है। कुल ब्लॉकों में से 12 में बीजेपी के उम्मीदवार जीते वहीं, मुश्किल से एक सीट समाजवादी पार्टी जीत पाई। मुरादाबाद में 8 ब्लॉक प्रमुख सीट में 6 पर बीजेपी का कब्जा। वहीं एक सीट एसपी को मिली तो एक निर्दलीय के खाते में गई। इधर संभल जिले के 8 ब्लॉक में 4 ब्लॉक पर बीजेपी, 3 ब्लॉक पर समाजवादी पार्टी और एक ब्लॉक पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए।