Hindi News

indianarrative

UP Board Exam 2021: बिना एग्जाम पास होंगे यूपी बोर्ड के 10वीं के छात्र, परीक्षाएं हुई रद्द, 12वीं पर फैसला जल्द

photo courtesy Google

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है यानी अब 10वीं बोर्ड एग्जाम अब नहीं होंगे। छात्रों को 11वीं क्लास में प्रमोट किया जाएगा। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने की। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की बात की जाएं तो यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे हफ्ते में आयोजित कराई जा सकती है। इस बार परीक्षा 3 घंटे की बजाए 1.5 घंटे की होगी जिसमें छात्रों को 10 में से सिर्फ 3 प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा।

मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछली परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार इंटर 12वीं परीक्षा टाइम-टेबल पर भी दो-तीन दिन में जल्द ही फैसला ले सकती है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षाओं को रद्द कर रिजल्ट तैयार करने की तैयारियों में जुटा है। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा इतिहास में पहली बार रद्द की गई है। इससे पहले सीबीएसई, आईसीएससीई, एमपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड, हरियाणा बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर चुकी हैं।

यूपी डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना पीक का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित है, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं। सभी के ठीक और स्वस्थ होने के बाद हम आपस में चर्चा करके मुख्यमंत्री से संवाद करेंगे। इसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड में 10 से 15 लाख विद्यार्थी बैठते हैं। यूपी बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड है जिसमें 55-56 लाख स्टूडेंट्स बैठते है। परीक्षा की तैयारियों की मॉनिटरिंग चल रही थी। मुख्यमंत्री खुद परीक्षा की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे थे।