Hindi News

indianarrative

UP Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव के लिए यूपी सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला, देखें किस पर क्या होगा असर!

पंचायत चुनाव की वजह से टलेंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं।

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के चलते यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2021) की परीक्षाएं टलने वाली हैं। ये परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन अब ये मई एक पहले सप्ताह तक के लिए टाल दी जा सकती हैं। ऐसी ख़बरें हैं कि होली से ठीक पहले 27 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग, पंचायत चुनावों (UP Panchayat Elections 2021) के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। हाईकोर्ट के नई आरक्षण नीति को रिजेक्ट करने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों क लिए फिर से पुराने आधार पर ही आरक्षित सीटों का ऐलान हुआ है।

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 12 मई तक कराने का कार्यक्रम घोषित किया था। हालांकि अब पंचायत चुनावों के मद्देनजर इन तारीखों का आगे बढ़ाया जाना तय माना जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर तीन-चार मई में मतगणना करा सकता है ऐसे में 24 अप्रैल से परीक्षाओं की शुरुआत कराना फिलहाल संभव नज़र नहीं आ रहा है। हाईकोर्ट के आदेश से पहले चार चरणों में 23 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी करने का प्रोग्राम था लेकिन अब फिर से सीटों के आरक्षण करने के बाद पूरा कार्यक्रम ही आगे खिसक गया है।

एक हफ्ते के लिए टल सकती हैं परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षाएं ज्यादा टालने के मूड में नहीं है। बोर्ड चाहता है कि 10 जून के आसपास रिजल्ट घोषित हो जाए जिससे बच्चों को आगे एडमिशन लेने के लिए वक़्त मिल सके। अब माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी तीन-चार मई से शुरू हो सकती हैं। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाएं एक सप्ताह के लिए आगे टाली जा सकती हैं। हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक आयोग को जनता से चुने जाने वाले पंचायतों के चारों पदों का चुनाव 10 मई तक करा लेना है।