Hindi News

indianarrative

UP पुलिस का फरमान- नहीं लगवाया कोरोना टीका तो घरों में ही रहना होगा कैद

Image Courtesy Google

कोरोना महामारी जंग में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच कई लोग टीका लगवाने से कतरा रहे हैं, ऐसे में सरकार लगातार लोगों के वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। लेकिन फिर भी लोग बनी-बनाई बातों में विश्वास कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के एक गांव में जब टीका लगाने के लिए टीम पहुंची तो लोग नदी में झलांग लगा दिए। ऐसे में अब यूपी पुलिस ने फरमान जारी किया है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है उन्हें अब घरों में ही कैद रहना होगा।

दरअसल, बुलंदशहर में पुलिस लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपील कर रही है। पुलिस टीम कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अधिकारी फोर्स के साथ लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बिना वैक्सीनेशन के दुकान पर नहीं बैठने दिया जाएगा।

 

इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि, अगर 45 वर्ष से ऊपर के लोग वैक्‍सीन नहीं लगवाते हैं तो न घर के बाहर निकल पाएंगे न सार्वजनिक जगह पर अपना व्‍यवसाय कर पाएंगे। बुलंदशहर पुलिस अलग-अलग एरिया में जाकर लाउडस्‍पीकर के जरिए लोगों को कोरना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है। सीओ खुर्जा और थाना प्रभारी बाजार व दूसरे क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के जरिये 45 वर्ष से ऊपर के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को भी ये पुलिस टीम के साथ बाजार पहुंचे थे। इस दौरान सीओ ने कहा कि वैक्सीन न लगवाने वाले लोग सार्वजनिक जगह पर काम नहीं करेंगे। साथ ही ऑटोरिक्शा चालक, दुकानदार व व्यापारी भी दुकान पर नहीं बैठ सकेंगे। लॉकडाउन खुलने के बाद बगैर वैक्सीन लगवाएं कोई भी 45 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकेगा।

 

सीओ खुर्जा सुरेश कुमार के साथ थाना प्रभारी का फरमान सुनाने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ का कहना है कि वैक्सीन लगवाना सभी के लिए अनिवार्य है। इस दिशा में सरकार की तरफ से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।