Hindi News

indianarrative

एक ट्वीट और सारी अफवाहें टांय-टांय फुस्स, पीएम मोदी से मिल कर नड्डा के पास पहुंचे UP के सीएम योगी आदित्यनाथ

Image Courtesy PMO India/Twitter

उत्तर प्रदेश में बड़े राजनीतिक फेरबदल के कयासों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, लेकिन पीएम से मुलाकात के बाद योगी के एक ट्वीट ने सारी अफवाहों की हवा निकाल दी। पीएम मोदी से मिलने के बाद योगी नड्डा से मिलने चले गए। वहां से वो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे। 

इससे पहले यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ सीएम की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा था।  इन बैठकों के बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।

खबरों की माने तो इन मीटिंग्स में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा कोरोना काल में यूपी सरकार की ओर से किए गए कामों की समीक्षा होगी और आगे क्या किया जा सकता है, इसका रोडमैप भी तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा कैबिनेट में फेरबदल करने और क्षेत्रीय एवं जातीय संतुलन को उसके जरिए साधने की बात भी कही जा रही है। यही नहीं पिछले दिनों यूपी में एमएलसी बनाए गए एके शर्मा को लेकर भी बातचीत हो सकती है।

बताते चलें कि, इससे पहले सीएम योगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इन मुलाकातों के जरिए पार्टी के भीतर विधायकों और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने की कवायद हो रही है। साथ ही बीजेपी अपने पूर्व सहयोगियों को भी साथ लाने की कोशिश करने में लगी है। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ से बैठक के दौरान 'अपना दल' की अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी अमित शाह से मिलने पहुंची थीं।