Hindi News

indianarrative

UP Lockdown: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, पूरा उत्तर प्रदेश हुआ अनलॉक, जाने लें क्या हैं नई पाबंदियां

UP Unlock

कोरोना के कमते मामलों के बीच लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू (UP Corona Curfew) ख़त्म कर दिया गया है। अब सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद जैसे सभी जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए हैं। इससे पहले सिर्फ चार जिलों में कर्फ्यू जारी था। लेकिन अब इन सभी जगहों से भी पाबंदियां हटा दी गई हैं।

प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कुल सक्रिय मामले 14000 रह गए हैं। इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं। सीएम योगी ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। बिना मास्क के बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें।

सोमवार को वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बाद इन जिलों में भी कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी गई थी। सभी जिलों में हफ्ते में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई थी। 6 जून तक यूपी के 71 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई थी। कोरोना के तेजी से घटते मामलों के बीच कर्फ्यू हटाने की प्रक्रिया जारी रही। अब सभी जिलों से पाबंदियां हटा दी गई हैं।

यूपी में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में एक हजार से भी कम मामले सामने आए हैं। 797 नए मामले ही सामने आए हैं। वहीं राज्य में फिलहाल सिर्फ 14000 ही एक्टिव केस हैं। पिछले चौबीस घंटों में 2.85 लाख टेस्ट किए गए हैं। राज्य में पाजिटिविटी रेट 0।2 फीसदी है और रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है।