कोरोना के मामले देश भर में कम हो रहे हैं। राज्य सरकारें कम होते केसों के बीच अनलॉक के तैयारी में हैं। यूपी में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों (UP Corona Cases Down) के बीच अब कर्फ्यू में भी जल्द ही राहत मिल सकती है। योगी सरकार धीरे-धीरे कर के लगी पाबंदियों में ढील देने देगी। उम्मीद है कि 1 जून से सरकार बाजारों को फिर से खोल सकती है। इसके साथ ही ऑफिसों को भी सीमित कर्मचारियों के साथ फिर से खोला जा सकता है।
राज्य में कोरोना के मामले पहले से काफी कम हो गए हैं, लेकिन ब्लैक फंगस (Black Fungus) के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार काफी चिंता में है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि बाजार में जारी पाबंदियों को जल्द ही हटा दिया जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। लेकिन सरकार की तरफ से सख्ती लगातार जारी रहेगी। केंद्र सरकार ने 30 जून तक सख्ती बरते जाने का आदेश राज्य को दिया है। । गृह मंत्रालय की तरफ से इस मामले में हर राज्य के चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी भेजी गई है।जिसमें कहा गया है कि जिन जिलों में अब भी कोरोना का मामले ज्यादा हैं, वहां पर मामलों को कंट्रोल करने के उपाय राज्य सरकार की तरफ से किए जाएं।
मालूम हो कि यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार की तरफ से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था। सरकार की सख्ती का असर अब साफ दिखने लगा है। कोरोना के मामले पहले से काफी कम हो गए हैं। जिसके बाद सरकार एक बार फिर से पाबंदियों में ढील देने का मन बना रही है। कई राज्य 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में हैं।