Hindi News

indianarrative

यूपी में सख्ती: उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर नया फरमान, कई जगह बदल गया कर्फ्यू का समय

UP Corona Night Curfew Time Change

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है। इस वक्त देश में 2 लाख से ज्यादे मामले एक दिन में सामने आए हैं, ऐसे में केंद्र सरकार के साथ साद राज्य सरकारें भी अपने राज्य को लेकर सतर्क हो गईं हैं और सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करने का आदेश जारी कर रही हैं। अब उत्तर प्रदेश में मामले को बढ़ता देख सरकार ने फैसला किया है कि दो हजार से अधिक मरीजों वाले 10 जनपद में रात्रि कर्फ्यू लगेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉटिजिव हैं, और वो इस वक्त आइसोलेट हैं। इसके बावजूद वो प्रदेश को लेकर सतर्क हैं। उन्होंने कई जनपदों के लिए सख्त आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर सहित सभी 10 जनपद जहां 2000 से अधिक एक्टिव केस हैं वहां रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है। सीएम ने कहा कि आज रात से ही आदेश लागू किए जाएंगे। इनमें कई जनपद ऐसे हैं जहां पहले से नाइट कर्फ्यू था, लेकिन अब वहां इसके समय में बदलाव किया गया है।

 

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के केसेस बढ़ते जा रहे हैं। सीएम योगी के अलावा प्रमुख विपश्री दल के नेता अखिलेश यादव तक कोरोना पॉजिटिव हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 20,510 नए मामले सामने आए जो कि अबतक का रिकॉर्ड है। वहीं, बोर्ड परीक्षा को टालने का निर्णय योगी सरकार ने फिलहाल बोर्ड परीक्षा को टालने का निर्णय लिया है। अगले आदेश तक इन्हें स्थगित कर दिया गया है साथ ही 15 मई तक 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है।