Hindi News

indianarrative

दिल्ली में योगी ने रोहिंग्या कैंप पर चलवा दिया बुल्डोजर, खाली कराई गई 150 करोड़ की 5.2 एकड़ जमीन

दिल्ली में योगी ने रोहिंग्या कैंप पर चलवा दी बुल्डोजर

रोहिग्यां मुसलमानों पर योगी सरकार ने बड़ी कार्यवाई की है। योगी सरकार ने दिल्ली के मदनपुर खादर श्मशान घाट के सामने रह रहे अवैध रोहिग्यों के कैंप पर बुल्डोजर चलवा दिया है। आज सुबह करीब चार बजे मदनपुर खादर में रोहिंग्या के कब्जे से 150 करोड़ की जमीन खाली कराई। जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे यूपी सिंचाई विभाग ने 2.10 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई है जहां रोहिगंया मुसलमानों का कब्जा था।

बता दें कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की कई हिस्सों में ज़मीनें हैं, ये ओखला, जसोला, मदनपुर खादर, आली, सैदाबाद, जैतपुर, मोलरवंद और खुरेजी सास में है। यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने एक्शन का एक वीडियो ट्वीट किया है। मंत्री ने लिखा, 'दिल्ली में फिर से चला योगी का बुल्डोजर, योगी सरकार की दिल्ली में बड़ी कार्रवाई'। 

 

कहा जा रहा है कि आने वाले समय में कई और जगहों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो के पास बड़ी संख्या में रोहिग्यां शरणार्थी हैं। इस इलाके में कई झुग्गियां बनीं हुईं हैं। वहीं आरडब्ल्यूए दिल्ली पुलिस से रोहिंग्या मुसलमानों की अवैध बस्ती को हटाने के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।