Hindi News

indianarrative

Coronavirus: लखनऊ-प्रयागराज के बाद अब नोएडा-गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू, देखें यूपी में और क्या-क्या पाबंदियां लगीं

नोएडा-गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू

जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है वैसे-वैसे योगी सरकार भी सख्त होती जा रही है। बीते दिन राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू के एलान के बाद आज नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही दिन में भी कोरोना गाइड लाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा।

हालांकि इस दौरान सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों, इमरजेंसी सेवाओं और ट्रांसपोर्ट सर्विसेस जारी रहेंगी। वहीं वैध आईडी कार्ड दिखाकर आवागमन किया जा सकेगा। निजी स्वास्थ्यकर्मी या डॉक्टर अपने वैध आईडी कार्ड दिखाकर अस्पताल या नर्सिंग हो आ-जा सकेंगे।

नोएडा में नाइट कर्फ्यू के दौरान हवाई या रेल सफर करने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आवाजाही कर सकते हैं। वहीं आवश्यक वस्तुओं को ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और इनके लिए ई-पास की भी जरूरत नहीं होगी। इस दौरान खाद्य पदार्थों, फल, सब्जियों, डेयरी, मांस, मछली, पशुचारा और दवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। बैंक, बीमा और एटीम भी खुले रहेंगे। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी इस दौरान अनुमति होगी।

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देख बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना पर लगाम कसने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक जिस जिले में कोरोना के 500 से ज्यादा संक्रमित मामले हैं, वहां के जिलाधिकारी इलाके में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगा सकते हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सूबे की राजधानी लखनऊ और वाराणसी में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।