Hindi News

indianarrative

लोनी मस्लिम बुजुर्ग से मारपीट के मामले को सांप्रदायिक रंग देने वाले उम्मेद पहलवान पर रासुका लगाया

Ummed Pahalwan Booked under NSA

लोनी क्षेत्र के एक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट और कथित दाढ़ी काटने के मामले में पीड़ित को साथ लेकर फेसबुक लाइव करने और मामले को सांप्रदायिक रंग देने के आरोपी उमेद पहलवान के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है। योगी सरकार ने इसकी मंजूरी हो गयी है। इस मामले में उमेद पहलवान पहले से जेल में बंद है। पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक के मुताबित आरोपी के खिलाफ मंगलवार को एनएसए की करवाई हो गई है। बहुत जल्द ही जरूरी औपचारिकता पूरी कर परवेज और कल्लू के खिलाफ भी एनएसए की कार्रवाई हो जाएगी।

इसी महीने की पांच जून को अनूप शहर बुलंद शहर के रहने वाले बुजुर्ग अब्दुल समद के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने की वारदात हुई थी। उसके बाद आरोपी उमेद पहलवान ने पीड़ित को साथ में लेकर फेसबुक लाइव कर मामले को सनसनीखेज बनाया था। यहां तक कि इस फेसबुक लाइव के दौरान आरोपी ने दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढाने और दंगा भड़काने की भी पूरी कोशिश की थी।

जब मामले का खुलासा हो गया तो आरोपी फरारी के दौरान पीड़ित को भी साथ लेकर भूमिगत हो गया। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित से एक शपथ पत्र भी बनवा लिया था, जिसमें बताया गया था कि इस पूरे प्रकरण में उमेद को पीड़ित ने गुमराह किया था।