मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को अगले एक सप्ताह के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी कि रेमडेसिविर दवा की 25000 से 30000 वायल आज शाम तक प्रदेश में आ जायेंगे।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सख्त आदेश देते हुए सीएम योगी ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को कम से कम एक सप्ताह का मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने आला अधिकारियों को 108 एम्बुलेंस की आधी संख्या केवल कोविड के लिए डेडिकेटेड किए जाने के भी निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित कर तत्काल प्रभाव से उनको सभी सुविधाएं दी जाए। निगरानी समितियां पूरी सक्रियता से कार्य करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 द्वारा निगरानी समितियों के सदस्यों से उनके कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया जाए इस बात को सुनिश्चित किया जाए।
वहीं, इसके साथ ही कोविड टेस्ट के लिए सरकारी और निजी लैब पूरी क्षमता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में कोरोना की जांच को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और तेजी से जांच की संख्या में बढ़ाने के आदेश देते हुए योगी ने कहा कि कोविड टेस्टिंग के लिए राज्य सरकार ने जो दरें तय की हैं, उसके आधार पर कोरोना की जांच की जाए।