Hindi News

indianarrative

UP Gram panchayat Election Results 2021: बरेली में उड़ी जमकर कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां, काउंटिंग सेंटर पर हजारों लोग इकट्ठा

UP Gram panchayat Election Results 2021

UP Gram panchayat Election Results 2021: उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं। कोरोना को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों और पोलिंग एजेंटों को कड़े निर्देश दिए हैं। लेकिन यूपी के कई जगहों पर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया। मतगणना स्थल के बाहर लोगों की भीड़ देखकर यह लगता है कि इन लोगों में कोरोना का कोई डर नहीं है। ना ही जिला प्रशासन को इसकी कोई चिंता है।

मतगणना स्थल के अंदर और बाहर लगी भीड़ कि ये जराने वाली तस्वीरें बरेली के क्यारा ब्लॉक के बदायूं रोड स्थित मतगणना स्थल की है। जहां कोई भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते नजर नहीं आ रहा है। पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान सैकड़ों लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं, अब जब ये चुनाव गांव का है तो और भी ज्यादा खतरा बढ़ जाएगा और हर गांव, कस्बे, मजरे, ब्लॉक में कोरोना अपना कहर बरपायेगा।

बरेली में कोरोना की वजह से हालात काफी ज्यादा बिगड़े हुए हैं। यहां हर रोज दर्जनों कोरोना की वजह से मर रहे हैं। और सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है। बरेली में 1193 ग्राम प्रधान, 60 जिला पंचायत सदस्य, 1467 बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य 14581 पदों के लिए 15 ब्लाकों में मतगणना हो रही है।