Hindi News

indianarrative

यूपी वालों के लिए खुशखबरी, आज से सभी मॉल और रेस्टोरेंट खुले, जानें कहां-क्या हुआ अनलॉक

Corona Update

कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। ऐसे में बाजार फिल से गुलजार होने लगे हैं। दिल्ली में आज से बार, सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को फिर से खुल जाएंगे। डीडीएमए ने कहा कि बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुल सकेंगे। वहीं योगी सरकार ने यूपी के लोगों को बड़ी राहत दी है। राज्य में करीब 2 महीने बाद आज से सभी मॉल और रेस्टोरेंट एक बार फिर से खुल रहे हैं।

सरकार के आदेश के मुताबिक रेस्टोरेंट  में एक साथ 50 फीसदी लोगों को ही जाने की इजाजत है। वहीं इस दौरान कोरोना नियमों का खास ध्यान रखना होगा। रेस्टोरेंट में सोशल डिस्टिंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। ग्राहकों को एक सीट छोड़कर ही रेस्टोरेंट के भीतर बैठना होगा।

बता दें कि यूपी में आज से बाजार (UP Market Open) सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं मॉल को भी रात 9 बजे तक ही खोला जा सकेगा। स्ट्रीट फूड की दुकानों में बैठकर खाने की भी इजाजत दे दी गई है। मिठाई की दुकानों में भी बैठकर और खड़े होकर खाने की परमिशन है। सरकार के इस फैसले से दुकानदारों को बड़ी राहत मिल रही है। कोरोना के कम होते मामलों की बीच सभी मॉल-रेस्टोरेंट को फिर से खोले जाने की मांग कर रहे थे।

आपको बता दें कि डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि सार्वजनिक पार्क, उद्यान तथा गोल्फ क्लब फिर से खोले जा रह है और खुले स्थानों पर योग को भी अनुमति दी गई। इसमें कहा गया है कि जिन गतिविधियों और सेवाओं पर पाबंदी है, उनमें स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान, सिनेमाघर, जिम, स्पा, सभी तरह की राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं शामिल हैं जो 28 जून सुबह पांच बजे तक के लिए बंद रहेंगे।

हालांकि धार्मिक स्थलों पर अब भी एक साथ 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। ऑटो रिक्‍शा में दो से ज्यादा लोगों को यात्रा करने की इजाजत नहीं है। वहीं फोर व्हीलर में एक साथ 4 लोगों के यात्रा करने को इजाजत दे दी गई है। नई गाइड लाइन के मुताबिक शादी समारोह और अन्य आयोजनों में एक समय में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ज्यादा से ज्यादा 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। राज्य सरकार की तरफ से सभी जगहों पर कोविड हेल्‍प डेस्‍क बनाने की हिदायत दी गई है।