Hindi News

indianarrative

यूपी के मंत्री वसीम रिज्वी का कट्टरपंथी मुसलमानों पर करारा प्रहार

यूपी के मंत्री वसीम रिज्वी का कट्टरपंथी मुसलमानों पर करारा प्रहार

आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर जहां असदउद्दीन ओवैसी ने बिना बात का बतंगड़ बनाने की कोशिश की है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री वसीम रिज्वी ने बहुत बड़ी बात कह डाली है। वसीम रिज्वी ने कहा है कि भारत मुसलमानों के लिए जन्नत के समान है। लेकिन कुछ कट्टरपंथी मुसलमान उसे जहन्नुम बना डालना चाहते हैं तो यह उनकी मर्जी है। उन्होंने कश्मीर का मिसाल भी दी।

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने पुणे के एक प्रकाशन समूह से साक्षात्कार के दौरान कहा था कि भारत के मुसलमान दुनियाभर में सबसे ज्यादा संतुष्ट मुसलमान हैं। उन्होंने कहा कि जब भारतीयता की बात आती है तो सभी धर्मों के लोग साथ खड़े हो जाते हैं और केवल वे ही लोग अलगाव पैदा करते हैं जो कि स्वार्थी हैं और खुद के हित के लिए जीते हैं। भागवत ने कहा कि अकबर के खिलाफ महाराणा प्रताप के युद्ध के दौरान भी उनकी सेना में बड़ी संख्या में मुस्लिम सैनिक थे।

मोहन भागवत के बयान पर एआईआईएल के असदुद्दीन ओवैसी को मिर्ची लग गई। ओवैसी ने कहा, हमारी खुशी के मानक क्या हैं? क्या अब भागवत नाम के शख्स बताएंगे कि हमें बहुसंख्यकों का कितना आभारी होना चाहिए। हमारी खुशी इसी में है कि संविधान के तहत हमारा आत्मसम्मान बना रहे। हमें न बताइए कि हम कितना खुश हैं। यूपी के मंत्री वसीम रिजवी ने कहा कि मुसलमानों को कट्टरपंथी सोच छोड़कर विकास के कामों में हाथ बंटाना चाहिए।

 .