यूपी पंचायत चुनाव पिछले पांच सालों में सरकार की विभिन्न योजनाओं में अनियमितता करने वाले निवर्तमान प्रधान या उनके स्वजन चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। अमेठी जिले के 952 लोगों पर जिला पंचायत ने विभिन्न मदों की बकाएदारी है। ऐसे में अगर वह लोग जिला पंचायत चुनाव में भाग लेना चाहते हैं तो पहले इन्हें अपने बकाए की रकम चुकानी होगी।
जिला पंचायत के विभिन्न मदों की बकाएदारी है। ऐसे में अगर यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेना चाहते हैं तो पहले इन्हें अपने बकाये की रकम चुकानी होगी। जिला पंचायत ने जिला निर्वाचन कार्यालय और सभी ब्लाकों को बकायेदारों की सूची भेज दी है।
जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों को जिला पंचायत से अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है। बिना अदेय प्रमाण पत्र के उनकी प्रत्याशिता स्वीकार नहीं की जाती। जिला पंचायत अमेठी के बकायेदारों की सूची खासी लंबी है। विभिन्न मदों में 952 बकायेदार हैं। वहीं, बकाएदारों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ ही सभी ब्लाकों को भेज दिया गया है। बिना बकाया रकम जमा किए बकाएदार पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।