Hindi News

indianarrative

UP Panchayat Chunav 2021: प्रधानी या बीडीसी लड़ने वालों को करना होगा ये काम, चुनाव आयोग ने बनाया नया नियम

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 (ग्राफिक्स-इंडिया नैरेटिव)

UP Panchayat Chunav 2021: जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को इस बार नए नियमों के तहत नामांकन करना होगा। लोकसभा और विधानसभा की तरह ही पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को भी नामांकन दाखिल करने से पहले अलग बैंक खाता खुलवाना होगा। जिसका ब्योरा और चुनाव में होने वाले खर्च का हिसाब चुनाव आयोग को देना होगा।

पंचायत चुनाव में पहली बार प्रधान, जिला पंचायत, क्षेत्र और पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यों को अलग से खाता खोलना होगा। पंचायत चुनाव में यह पहली बार व्यवस्था लागू हो रही है। इससे पहले पंचायत चुनावों में चुनाव खर्च को लेकर कोई खास दिशा निर्देश नहीं थे। और न ही अलग से बैंक खाता खोले जाते थे। इसके अलावा चुनाव खर्च का ब्योरा भी उन्हें नहीं देना पड़ता था। प्रत्याशियों को इस खाते के माध्यम से ही चुनाव खर्च करने होगें।

इसका ब्योरा सहायक निर्वाचन अधिकारी को देना हेागा। जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी हर प्रत्याशी को एक रजिस्टर उपलब्ध कराएगा। इसमें निर्धारित प्रारूप पर उन्हें खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करना होगा। ऐसा न करने वालों के खिलाफ आयोग नोटिस जारी करेंगा, नोटिस का जबाब न मिलने पर जमानत जब्तीकरण की कार्रवाई करने की जाएगी ।