Hindi News

indianarrative

UP Panchayat Chunav 2021: कोरोना के साये में पंचायत चुनाव का आगाज, यूपी के 18 जिलों में आज हो रहा है मतदान

UP Panchayat Chunav 2021

Uttar Pradesh Panchayat Election 2021: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 18जिलों में मतदान शुरु हो गया है। कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव कराना चुनौतियों से भरा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने संबंधित 18जिलों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

हर बूथ पर सेनेटाइजर, मॉस्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलग-अलग श्रेणी के लगभग 2.21लाख पदों के लिए सुबह 7बजे से शाम 6बजे तक मतदान होगा। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्ये के 779, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313ग्राम प्रधान के 14,789और ग्राम पंचायत सदस्य के 1.86लाख पदों के लिए मतदाता मतदान किया जाएगा।

गुरुवार को होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान पुलिसकर्मियों पर हिंसा न होने के जिम्मेदारी के साथ ही मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण न फैसे इसका भी पूरा ध्यान रखना होगा। पहले चरण में 18जिलों में मतदान होगा। एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खुद और मतदाताओं को संक्रमण से बचाते हुए ड्यूटी करें। एडीजी एलओ ने बताया कि गुरुवार को 18जिलों में 19,774मतदान केंद्रों में 51,036मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इन जिलों में पड़ेंगे वोट

अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस।

चुनाव में तैनात कर्मी

2.54लाख कर्मचारी लगाए गए चुनाव ड्यूटी में

468जोनल मैजिस्ट्रेट बनाए गए

2,976सेक्टर मैजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी

पोलिंग बूथ: 51,176

कुल वोटर: 3.16करोड़

इतने निर्विरोध निर्वाचित

ग्राम पंचायत सदस्य: 69,541, ग्राम प्रधान: 85, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 550, जिला पंचायत सदस्य: 01