Hindi News

indianarrative

UP Panchayat Chunav: ग्राम प्रधान प्रत्याशी को रसगुल्ले बांटना पड़ गया भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

UP Panchayat Chunav

UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान जनता को लुभाने के लिए उम्मीदवार अपनी पूरी कोशिश झोंक दे रहे हैं और नए नए लुभावने दे कर लोगों के वोट अपनी झोली में डालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें उम्मीदवार लोगों को लुभाने के लिए रसगुल्ले बांट रहा था जिसके बाद पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

अमरोहा के रुखालू गांव में एक प्रधान पद का उम्मीदवार गांव में रसगुल्ले बांट रहा था। पुलिस को जैसे ही इस बात भी भनक लगी वह तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कीब 1 क्विंटल रसगुल्ले कब्जे में लिए हैं। वहीं उम्मीदवार मौके से फरार हो गया। लेकिन उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को खबर मिली कि रुखालू गांव में प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने वाला चंद्रसेन लोगों का वोट पाने के लिए रसगुल्ले बंटवा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रसगुल्ले के 1-1 किलों के 100 पैकेट मौके से बरामद किए। हालांकि पुलिस के पहुचने से पहले ही प्रधान पद का उम्मीदवार चंद्रसेन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके साले सोहनवीर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी संजय तोमर ने कहा कि, प्रधान पद के उम्मीदवार चंद्रसेन और उसके साले सोहनवीर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं इस कार्रवाई के बाद गांव में अफरातफरी मच गई।

बताते चलें कि, पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गई है और लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान पुलिस ने कई जगहों से अवैध शराब भी जब्त किए हैं। अमरोहा और बदायूं में जहरीली शराब का भी डर देखने को मिल रहा है। क्योंकि यहां शराब में यूरिया जैसे खतरनाक कैमिकल की मिलावट का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को गंगाचोली के पास एक खेत में छापेमारी की जहां से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है साथ ही एक आरोपी को भी पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 2 किलो यूरिया भी बरामद किया।