उत्तर प्रदेश केपंचायत चुनाव से पहले प्रशासनिक मशीनरी को टाइट रखने के उद्देश्य से योगी सरकार ने कई मणडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। पंचायत चुनाव को यूपी विधानसभा चुनाव का 'सेमीफाइनल' मानते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती है। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट पर आठ मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। बताया गया है कि 12मार्च तक इन सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 15मार्च को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
योगी सरकार ने देर रात यूपी में 6जिलों के जिलाधिकारी और चार कमिश्नरों को बदल दिया है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले होंगे।
पहले दौर में बदले गए ये अफसर
योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रामपुर, बदायूं, चित्रकूट, बस्ती, देवरिया और कानपुर देहात के जिलाधिकारी के तबादले किए हैं। इसी प्रकार प्रयागराज, बरेली, मेरठ और मुरादाबाद मंडलों के आयुक्तों के भी तबादले किए गए हैं। मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह को मेरठ मंडल का आयुक्त बनाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष सचिव शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट का नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है।
आनंजय कुमार सिंह, कमिश्नर मुरादाबाद, सुरेंद्र सिंह को कमिश्नर मेरठ, संजय गोयल को कमिश्नर प्रयागराज, दीपा रंजन को डीएम बदायूं, रविंद्र मंदार को डीएम रामपुर, सौम्या अग्रवाल को डीएम बस्ती, आर रमेश कुमार को कमिश्नर बरेली, शुभ्रांत शुक्ला को डीएम चित्रकूट, आशुतोष निरंजन को डीएम देवरिया और जितेंद्र कुमार सिंह को डीएम कानपुर देहात की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पंचायतों के आरक्षण की सूची जारी
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। पंचायत चुनाव में मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख व वॉर्ड सदस्य पदों के लिए आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। प्रदेश में जिलेवार आरक्षण की लिस्ट ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर चस्पा की जा रही है। वहीं फाइनल लिस्ट 15 मार्च को जारी होगी। इसके बाद राज्य में चुनाव आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा।