Hindi News

indianarrative

UP Panchayat Election: सीएम योगी के कड़े निर्देश पंचायत चुनावों के रंग में भंग डालने से पहले माफियाओं की जमीन-मकान होंगे जब्त

UP Panchayat Election 2021

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को फैसला आना है, हालांकि इस बीच सभी जिलों की आरक्षण सूची जारी हो चुकी है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए हैं कि चुनावों को शांति पूर्वक करवाने के लिए अपराधियों और माफियाओं की संपत्तियां जब्त की जाएं। इसी सिलसिले में नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने  पुलिस कमिश्नर सभागार में क्राइम मीटिंग का आयाजोन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर आपराधिक माफियाओं, भू-माफियाओं पर नकेल कसने की हिदायत दी। महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया। 
 
पुलिस कमिश्नर ने सभी माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करने, टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और साथ ही महिला संबंधी होने वाले अपराधों के विरुद्ध पुलिस को कड़ा रुख अपनाते हुए चेन स्नैचिंग, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए निर्देशित किया।
 
इसके अलावा ग्राम पंचायत चुनाव के ईनामी और फरार चल रहे आरोपियों पर नकेल कसने के आदेश दिए गए हैं, साथ ही चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रावाई करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मीटिंग में निर्देश दिया गया है कि अगर उम्मीदवारों में किसी प्रकार की कोई रंजिश है तो आपस में सहमति से उसका निस्तारण तुरंत कराया जाए, मानव प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे चुनावों के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके। वहीं, कोई व्यक्ति शस्त्र का दुरूपयोग करता पकड़ा जाता है तो उसके शस्त्र जब्तीकरण के साथ साथ लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा।