Hindi News

indianarrative

UP Panchayat Election: कोरोना संक्रमित मतदाता पीपीपी किट पहनकर डालेंगे वोट

UP Panchayat Election Voting

यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। सुरक्षा व्यवस्ता के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान पीएसी के 57 कंपनी और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की 10 कंपनियों की तानाती की गई है। लखनऊ, सुल्तानपुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में आज वोटिंग हो रही है।

पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगह पर बैलेट बॉक्स छीने जाने और हिंसी की वारदत के बाद दूसरे चरण के दौरान प्रसाशन काफी सख्त हो गई है और सुरक्षा काफी मुस्तैद कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन वाले जिलों में पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए पहुंचकर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। वहीं, मतदान केंद्रों पर कोरोना बचाव नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

मतदान केंद्रों पर बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया व्यवस्थित कराने के लिए 23 वरिष्ठ अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि, संक्रमित मतदाताओं को पीपीपी किट पहनाकर सबसे बाद में वोट डालने का मौका दिया जाएगा। सभी प्रत्याशियों को कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

बिजनौर के स्योहारा ब्लॉक के गांव जयरामपुर में प्रधान पद के एक प्रत्याशी का मतपत्रों पर चुनाव चिन्ह ही नहीं होने से समर्थकों में रोष फैल गया। जानकारी के बाद ग्रामीण मतदान केंद्र पर पहुंचे कर केंद्र के बाहर बैठकर धरना शुरू कर दिया।

जनपद प्रतापगढ़ में 9:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत

मानधाता  -12%

आसपुर देवसरा  -7%

सदर  -7. 5%

बाबागंज  -8. 5%

कालाकांकर  -9%

सड़वाचंद्रिका -13. 6%

लक्ष्मणपुर -9. 3%

लालगंज -10%

रामपुर संग्रामगढ़-6%

सांगीपुर -15%

बिहार -8%

गौरा -9. 14%

मगरौरा-9%

पट्टी -11%

बाबा बेलखरनाथ धाम -10. 41%

शिवगढ़ – 9. 6%

कुंडा-6%

कुल मतदान का प्रतिशत – 9. 47