Hindi News

indianarrative

UP Panchayat Election Result: योगी की नाक का सवाल हैं पंचायत चुनावों के नतीजे, कोविड प्रोटोकॉल और कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना

योगी की नाक और साख का सवाल- UP Panchayat Election Result 2021

चार चरणों में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू है लेकिन नतीजे आने में समय लगेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि देर रात से पंचायत चुनावो के नतीजे आने शुरु हो जाएंगे सबसे पहले ग्राम प्रधानों के चुनाव नतीजे आने की संभावना है। जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों का क्षेत्र ज्यादा बड़ा था। इसलिए सबसे बाद में जिला पंचायत के प्रत्याशियों का नतीजा आएगा।

उत्तर प्रदेश के 824मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मतगणना में 36-72घंटे तक का समय लग सकता है। रविवार देर रात से नतीजे आने शुरू होंगे।

कोविड प्रोटोकॉल के साथ-साथ मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के भी भारी इंतजाम किए गए हैं। प्रत्याशियों, उनके एजेंटों के अलावा मतगणना स्थल के आस-पास केवल सुरक्षाकर्मियों के अलावा किसी को भी एंट्री नही दी जाएगी। मीडिया कर्मियों को जानकारी देने के लिए ब्लॉक स्तर पर मीडिया सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर भी मतगणना परिणामों की जानकारी देने के इंतजाम किए गए हैं।

75जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 12,89,830उम्मीदवारों के भाग्य की पेटियां खुलने जा रही हैं। इनमें से जिला पंचायत सदस्य के 3050वार्डों के लिए 47,923उम्मीवदारों ने नामांकन दाखिल किया था। 888नामांकन रद्द हुए और 2631उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। 7जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि 3043जिला पंचायत वार्डों के लिए 44,397उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ।