Hindi News

indianarrative

UP Panchayat Poll Voting: यूपी के पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, 18 जिलों में 3.16 करोड़ लोग करेंगे मताधिकार का उपयोग

UP Panchayat Poll

कोरोना के बीच आज से उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव शुरु हो गया है। पहले चरण में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। आज प्रदेश के 18 जिलों में मतदान होगा। यूपी के पहले दौर में 18 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए 2.21 लाख से  अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.  

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन का दावा किया है। 18 जिला पंचायतों के 779 वार्डों में 11,749, क्षेत्र पंचायत के 19313 वार्डों में 71,418 उम्मीवादर चुनाव लड़ रहे है। 

आज इन जिलों में हो रहा चुनाव

अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहानपुर, हरदोई और हाथरस।