उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव शुरू हो जाएंगे। ऐसे में नामांकन दाखिल करने के बाद तमाम प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार करने और वोटर्स को लुभाने में लगे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस ऑफिसर खुलेआम दबंगों को चैलेंज कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे जिसमें से पहला चरण 15 अप्रैल, दूसरा चरण का 19 अप्रैल, तीसरा चरण का 26 अप्रैल और चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल को संपन्न कराए जाएंगे। जबकि पंचायत चुनावों का परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्याशियों से लेकर चुनाव आयोग और यहां तक कि चुनाव से जुड़े अधिकारियों और पुलिस ऑफिसर्स ने भी कमर कस ली है।
इस दौरान सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस के एक ऑफिसर का वीडियो समाने आया है जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑफिसर खुले आम दबंग कैंडिडेट्स को चेतावनी दे रहे हैं। पुलिस ऑफिसर ने साफ कहा कि जिन प्रत्याशियों को लगता है कि वो लोगों को डरा धमका कर चुनाव जीत जाएंगे।
ये योगी जी के प्रदेश की पुलिस है pic.twitter.com/65cwIBOl99
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 8, 2021
उनको वो साफ तौर पर कहते हैं कि अगर उन्हें पता चल गया कि ऐसा कुछ हुआ है तो वो उन कैंडिडेट्स की जिंदगी नर्क बना देंगे। उन्होंने वार्न किया कि चुनाव साफ तरीके से लड़े जाएंगे किसी भी असंवैधानिक तरीके से नहीं। उनका यह वीडियो खुब वायरल हो रहा है। लोग उनकी हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं शायद इससे दबंग कैंडिडेट्स को थोड़ा कानून का डर होगा। वहीं, इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर खुब कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को BJP नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी शेयर किया है। हालांकि ये ऑफिसर कौन हैं और कहां के हैं इस बारे में अभी किसी को नहीं पता।