Hindi News

indianarrative

UP Police SI Exam 2021: यूपी SI में निकली है बंपर वैकेंसी, बढ़ा दिए गए पद, आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाई

UP Police SI Exam 2021

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) की ओर से निकाली गई यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) की 9534 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। 1 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी जिसकी आखिरी तारीख 30 मई है। वो उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  http://uppbpb.gov.in/   पर जाकर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि साल 2016 में यूपी-SI के कुल 2,707 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी जिसमें उपनिरीक्षक के 2400, प्लाटून कमांडर, पीएसी के 210 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के महज 97 पद शामिल थे जबकि इस वर्ष आयोजित की जाने वाली भर्ती में इन पदों की संख्या पिछली भर्ती की अपेक्षा लगभग तीन गुना है। एसआई के कुल 9534 पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं। 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

यहां जानें भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल

– एसआई के 9534 रिक्त पदों में नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं।

योग्यता

नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – साइंस साइड में ग्रेजुएट।

आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष। इस भर्ती के वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसका जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो।

उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये

कद-काठी संबंधी योग्यता

ऊंचाई

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी

सीना

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी

ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।