Hindi News

indianarrative

प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मुख्तार अंसारी के दो शूटरों को किया ढेर, डिप्टी जेलर हत्याकांड में थे शामिल

mukhtar-ansari-gang-shooter

उत्तर प्रदेश की पुलिस बदमाशों को निपटाने में लगी हुई है। यूपी में एक और एनकाउंटर हुआ और दो और बदमाश मारा गया। एसटीएफ के जवानों ने अरैल इलाके के कछार में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश वकील पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय और अमज़द उर्फ पिंटू को मार गिराया। ये दोनों मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से दिलीप मिश्रा के लिए काम करते थे।

पुलिस का कहना है कि वकील पाण्डेय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दोनों मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर थे। इन दोनों ने रांची के होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या की सुपारी ली थी। प्रयागराज में भी किसी प्रभावशाली व्यक्ति की हत्या की साजिश में थे। एनकाउंटर के बाद पुलिस को मौके से 30 और 9 एमएम की पिस्टल व जिन्दा कारतूस व खोखा के साथ एक मोटरसाइकिल मिला है। पिछले साल ही भदोही के विधायक विजय मिश्रा ने वकील पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बताया था।

धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में शामिल मुन्ना बजरंगी का शार्प शूटर अमन सिंह इन दिनों रांची के होटवार जेल में बंद है. उसके कहने पर वकील पाण्डेय और अमजद अपने साथियों के साथ मिलकर होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या की साजिश रच रहे थे. हालांकि, पिछले महीने इनका एक साथी अयोध्या में पकड़ा गया था, जिस कारण यह घटना रूक गई थी। पुलिस का दावा है कि दोनों बदमाश प्रयागराज में किसी सम्भ्रान्त या राजनैतिक व्यक्ति की हत्या के फिराक में थे।