Hindi News

indianarrative

बंगाल में फिर बवाल, बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला

West Bengal Assembly Election 2021

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है। इसी बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हलमा हुआ है। कुच बिहार में दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया गया। उनकी गाड़ी के शीशे पर पत्थर मारे गए हैं। तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लग रहा है।

दिलीप घोष ने कहा है कि कुचबिहार से सितालकुची में उनके काफिले पर हमला किया गया है। इस घटना की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें कार के शीशे टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं। बंगाल में चुनाव को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा सामने सामने बीजेपी और टीएमसी हैं। आए दिनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हमले की खबरें आती रही हैं। यहां तक की कई जगह बमबारी और गोलिबारी तथा हत्या की भी खबर आ चुकी है।

बंगाल भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर पहले भी हमले हो चुके हैं। उस दौरान भी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगे थे। इसके अलावा पिछले दिनों 1 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान नंदीग्राम में भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर भी हमले हुए थे। हालांकि इसमें सुवेंदु अधिकारी की गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन काफिले की अन्य गाड़ियां और प्रेस की गाड़ी को नुकसान हुआ था। हमले के बाद सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह जंगलराज की निशानी है।

बता दें कि बंगाल में तीन चरणों का मतदान हो चुका है, मतदान के दौरान भी कई बार हिंसा की घटना देखने को मिल चुकी हैं। बंगाल में अभी पांच चरणों में और मतदान होगा। वहीं विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।