Hindi News

indianarrative

चाय की चुस्कियों के साथ उपसभापति ने निलंबित सांसदों को दिया नया सबक!

चाय की चुस्कियों के साथ उपसभापति ने निलंबित सांसदों को दिया नया सबक!

राज्यसभा में हंगामा करने और उपसभापति के आसन तक पहुंचने का दुस्साहस करने वाले सांसद निलंबन की कार्रवाई के बाद अनशन पर बैठ गये। रात भर निलंबित सांसद संसद परिसर में ही डटे रहे। सुबह बड़प्पन दिखाते हुए उपसभापति हरिवंश धरने पर बैठे सांसदों के पास चाय-नाश्ता लेकर पहुंचे। उप सभापति हरिवंश की इस पहल के बाद समझा जा रहा है कि विवाद का हल निकल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि निलंबित सांसद अपना धरना समाप्त कर देंगे। यह भी कहा जा रहा है कि सभी निलंबित सांसद अपने कृत्य के लिए आसंदी के समक्ष खेद प्रकट कर सकते हैं। संभवतः खेद प्रकट करने के बाद निलंबन की कार्रवाई समाप्त की जा सकती है। आज मंगलवार को संसद का नवां दिन है। दोनों ही सदनों में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है। इसलिए सत्ता पक्ष की मंशा है कि गतिरोध खत्म कर संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही सुचारू की जाए।

सोमवार उप राष्ट्रपति वैंकया नायडू ने हंगामा करने वाले सांसदों को संसद के मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। इन सांसदों ने कृषि विधयेक पास होने के बाद राज्यसभा में हंगामा किया था। इतना ही नहीं राज्यसभा की मेज पर चढ़ कर नारे बाजी की थी। तृणमूल के सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन ने उपसभापति के आसन तक पहुंचने का न केवल दुस्साहस किया बल्कि उपसभापति पर हमलावर भी हो गये थे। उन्होंने उपसभापति के सामने रखे माइक को भी तोड़ दिया। इससे पहले एएपी सांसद संजय सिंह ने मार्शल के साथ हाथापाई की। उसका गला दबाने की भी कोशिश की थी। जब यह हंगामा हो रहा था उस समय राज्यसभा की सीधा प्रसारण चल रहा था। सांसदों के इस तरह के व्यवहार के बाद भी उपसभापति हरिवंश सुबह होते ही गांधी प्रतिमा पर धरना दे रहे निलंबित सांसदों के पास चाय लेकर पहुंचे। सत्ता पक्ष विपक्ष के हथकंडे से खुश नहीं है।.