UPSC Civil Services 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए नोटीफिकेशन गुरुवार को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की। आईएएस, आईपीएस, आदि जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए कुल 822 रिक्तियों के लिए जारी किये गये यूपीएससी प्रिलिम्स 2021नोटिफिकेशन के आईएएस और आईएफएस के लिए संयुक्त रूप से प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 को किया जाएगा।
यूपीएससी आईएएस प्रिलिम्स 2021 नोटिफिकेशन जारी किये जाने के साथ ही केंद्रीय सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। आवेदन यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर किये सकते हैं। यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24मार्च 2021निर्धारित की है।
यूपीएससी सीएसई और आईएफएस (प्रिलिम्स) नोटिफिकेशन 2021 के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, अंतिम वर्ष परीक्षा में सम्मिलित हो रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले स्नातक उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट या मार्कशीट अपलोड करनी होगी।
इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2021 को 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए; यानि कि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1989 से पहले 1 अगस्त 2000 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों – एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।