यूपी के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है। यहां पर बच्चों पर जुर्म की एक नहीं तस्वीर सामने आई है। अलीगढ़ के एक मदरसे में बच्चों को जंजीरों से बांध कर रखा जाता है, छोटे-छोटे बच्चों को जंजीरों से बांध कर रखने का एक वीडियो सामने आया जिसे देख हर कोई दंग है।
यह मामला है अलीगढ़ के सासनी गेट महोल्ले के 'मदरसा तालीमुल कुरान' का जहां पर मदरसे में पढ़ने के लिए आए बच्चों को बेड़ियों में जकड़ कर रखा जाता है। इसका एक वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मदरसा संचालक को हिरासत में ले लिया है। जो वीडियो सामने आया है उसमें बच्चे मदरसे के अंदर नल के पास पानी पीने के लिए खड़े हैं और उनके पैरों में जंजीरें लगाई गई हैं। स्थानिय लोगों का आरोप है कि मदरसे में बच्चों को बांध कर रखा जाता है, पिटाई की जाती है और कई बार मदरसे के अंदर से बच्चों के चीखने की आवाज भी आती है। वीडियो में तीन बच्चे नजर आ रहे हैं जिने पैरों में लोहे की काफी मोटी जंजरी बांधी गई है। आरोपों के मुताबिक मदरसे के अंदर कई बच्चों को लोहे की चेन से बांध कर रखा जाता है।
जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस मदरसे पहुंची जहां पर एक बच्चे को बेड़ियों में रखा गया था, ये वही बच्चा था जो वायरल वीडियो में नजर आ रहा था। वहीं, पुलिस ने जब मदरसा संचालक फहीमुद्दीन से जंजीरों में बंधे बच्चे को लेकर सवाल पूछा तो खुद को बचाते हुए वह कहता है कि उसने बच्चे को नहीं बांधा बल्कि बच्चे के घरवाले ही बच्चे को बांध जाते हैं।
Also Read: दिल्ली को जलाने की सोची समझी साजिश!
इस मामले पर अलीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस बच्चे के पैरों में जंजीर बांधी गई थी उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास भेज दिया गया है। मदरसा संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। बच्चों पर जुल्म और मदरसा संचालक की दबंगई का आरोप मदरसे के आस-पास के कई लोगों ने लगाया है। लोगों का कहना है कि उन्होंने मदरसे के अंदर से बच्चों के चीखने की आवाज सुनी हैं और शिकायत करने पर मदरसा संचालक ने उन्हें भी पिटा।