Hindi News

indianarrative

योगी का ऐलान Coronavirus की तीसरी लहर से पहले यूपी में 10 साल तक के बच्चों और माता-पिता को लग जाएगी वैक्सीन

तीसरी लहर आने से पहले योगी सरकार का खास प्लान

कोरोना महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले से ही कमर कस ली है। इटावा दौरे पर आए सीएम योगी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क है। इस माह के अंत तक कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की संभावना है। तीसरी लहर आने के पहले 10 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को कोरोनारोधी टीका लगवा दिया जाएगा।

अपने इटावा दौरे पर सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हरहाल में टीका लगा दिया जाएगा। इसके अलावा सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। लखनऊ व नोयडा में इसकी शुरुआत कर दी गयी है, उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

इसके साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के आने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही प्रदेश की सभी मेडिकल यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में 300 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी जिला अस्पताल में भी 25-25 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाएंगे।

कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजरी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कालाबाजारी करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। पहले एफआईआर होगी, इससे बात न बनी तो इनकी संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा। अफसरों को भी चेतावनी दी कि जिस जिले में ज्यादा कालाबाजारी हुई, वहां के अफसरों पर भी कार्रवाई होगी। कोरोना की दूसरी लहर में कानपुर में हुई बेतहाशा मौतों पर दुख जताया।

गरीबों के लिए आगे आए सीएम योगी

सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना का निःशुल्क वितरण 20 मई से प्रदेश भर में शुरू कर दिया गया है। प्रदेश सरकार अपनी ओर से रेहड़ी, पटरी, नाई, मोची, पल्लेदार मजदूर व रोज कमाने-खाने वाले लोगों को जून-जुलाई व अगस्त महीने में निःशुल्क राशन के साथ गरीब कल्याण योजना के तहत भत्ता भी उपलब्ध कराएगी, इसके लिए व्यापक पैमाने पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां के ट्रामा सेंटर में एक हजार एलपीएम क्षमता के स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया उन्होंने जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के निर्देश दिए।