कुछ समय पहले तक देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर चल रही थी। हालांकि, कोरोना का खतरा पहले के मुताबिक कम रहा। जिसकी वजह से संक्रमण के मामलों में कमी के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी कमी आई। कोरोना के केसेस में गिरावट दर्ज होने के बाद देश के राज्य अपने-अपने स्तर पर पाबंदियां हटानी शुरू कर दी थी। इस वक्त पूरे देश में स्थिति कंट्रोल में है जिसके चलते अधिकतर राज्यों ने पाबंदियां हटा दी हैं। हालांकि, कुछ राज्यों में अब भी थोड़-बहुत पाबंदियां लगी हुई हैं। जिसमें से उत्तर प्रदेश भी एक है, यहां पर नाईट कर्फ्यू अब तक लगू था लेकिन, अब योगी सरकार ने बड़ा फैसला सुनाते हुए इसे खत्म कर दिया है।
योगी सरकार ने राज्य में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू को हटा दिया है। राज्य सरकार के फैसले से जनता और कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि व्यापारी संगठनों की तरफ से नाइट कर्फ्यू को खत्म करने की मांग की जा रही थी। इसके साथ ही सोमवार से ही सभी स्कूलों को खोलने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है। इसके तहत अब राज्य में नर्सरी से सभी कक्षाओं को ऑफलाइन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य में व्यापारिक गतिविधियों पर से भी प्रतिबंध हटा लिया गया है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं और राज्य सरकार ने भी कोरोना पर लगाए गए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कर खत्म करना शुरू कर दिया था। लेकिन आज राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया है। राज्य में नाइट कर्फ्यू को लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किए हैं। राज्य में सभी स्कूलों को भी खोलने का आदे दिया जा चुका है। राज्य सरकार ने रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल के साथ-साथ जिम सेंटर को भी पहले की तरह खोलने का आदेश दिया था। हालांकि, राज्य सरकार ने इसके साथ ही गाइडलाइन भी जारी की है। जिसके तहत हर किसी को कोरना के नियमों का पालन करना होगा। पकड़े जाने पर जुर्माना लग सकता है।