Hindi News

indianarrative

Uttarakhand: आपदा में किसी तरह की मदद के लिए यहां करें संपर्क, हेल्पलाइन नंबर 9557444486 जारी

Uttrakhand Flood: Helpline number 9557444486

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर के फिसलने से आई आपदा में राहत एवं बचाव कार्य के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा,  हताहतों की संख्या 100से 150के बीच होने की आशंका है।

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070या 9557444486या डायल 112पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं। 

 

200 से अधिक जवान राहत कार्य में जुटे

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने कहा, 200से अधिक जवान स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। स्थिति का आकलन करने के लिए एक टीम मौके पर मौजूद है। लोगों को जागरूक करने और बाहर निकालने के लिए जोशीमठ के पास एक और टीम तैनात की गई है। स्थिति नियंत्रण में है।

  • मुख्यमंत्री बोले- सभी धैर्य बनाए रखें
  • मुख्यमंत्री रावत ने कहा, आप सभी धैर्य बनाए रखें। लोगों की मदद के लिए जो भी जरूरी कदम हैं वो सरकार उठा रही है।
  • एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने भी की संपर्क में रहने की अपील
  • पुलिस ने भी लोगाें से अपील की है कि अगर आप कहीं फंसे हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें