नेपाल के सुख-दुख का साथी भारत ने वहां के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भेज दी है। इधर, भारत में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नेपाल को वैक्सीन की पहली खेप पहुंचना बड़ी बात है। इससे विश्व समुदाय में भारत को लेकर बेहद सकारात्मक मैसेज जा रहा है। पीएम मोदी ने वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद मित्रों का खास ख्याल रखने की बात कही थी।
बता दें कि नेपाल में भारतीय राजदूत ने काठमांडू हवाई अड्डे पर आयोजित एक समारोह में स्वास्थ्य मंत्री हृदेश त्रिपाठी को टीके सौंपे। 'मेड इन इंडिया' कोविड वैक्सीन की खेप आज सुबह नेपाल के लिए रवाना की गई थी। एक ट्वीट में, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, नेपाल ने भारतीय टीके प्राप्त किए। पुटिंग नाइबर फर्स्ट, पुटिंग पीपल फर्स्ट। हैशटैग वैक्सीन मैत्री।
भारत वैक्सीन मैत्रीपहल के तहत अपने पड़ोसी देशों को टीके प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के भाग के रूप में, भारत ने बुधवार को भूटान और मालदीव को कोविड-19टीके भेजे थे। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री त्रिपाठी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की 10लाख खुराक को मंजूरी दी है। इस दौरान नेपाल में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद थे। नेपाल पहले हेल्थ और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने की योजना बना रहा है।