Hindi News

indianarrative

मुसलमानों ने मस्जिद को बना दिया कोरोना अस्पताल, बोले जिंदगी बचाने की कोशिश से बड़ी कोई इबादत नहीं

Masjid converted into a 50-bed COVID hospital

देश में कोरोना कहर जारी है। महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों की हालत गंभीर है। गुजरात में हर रोज सात हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। हालात ये हो गई है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ गए हैं। इस मुश्किल वक्त में कई धार्मिक स्थल मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए वडोदरा में जहांगीरपुरा मस्जिद को एक कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।

कोरोना मरीजों का ध्यान रखने के लिए जहांगिरपुरा मस्जिद में 50 से अधिक बिस्तर लगाए गए हैं। जिन मरीजों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पाई है उनका यहां इलाज किया जा रहा है। मस्जिद के ट्रस्टी ने कहा कि, ''अस्पतालों में ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी के कारण मस्जिद को कोविड अस्पताल में बदलने का फैसला लिया गया है। रमजान के महीने में लोगों के लिए जो बेहतर हो सकता था वो मैं कर रहा हूं।''

वडोदरा में कोरोने काफी तेजी से फैल रहा है। कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या के कारण अस्पताल में बेड कम पड़ गए हैं। इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद के लिए कई धार्मिक स्थल आगे आ रहे हैं। ऐसे में दारूल उलूम में भी 120 बेड की व्यवस्था की गई है। संस्था के संचालकों ने प्रशासन के साथ मिलकर यह व्यवस्था की है।

 

मंदिर में तैयार किया गया 500 बेड की सुविधा

 

बताते चलें कि, कोरोना से लड़ने के लिए इससे पहले वडोदरा में ही स्वामीनारायण मंदिर में 500 बेड की सुविधा वाला अस्पताल बनाया गया है। यहां कोरोना मरीजों को आईसोलेट किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर उन्हें ऑक्सीजन भी दिया जा रहा है।