जम्मू कश्मीर के कटरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, माता वैष्णो देवी के दरबार के पास में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि कालिका भवन के पास काउंटर नंबर 2 के पास ये आग लगी। आग इतनी भयंकर थी, कि दूर-दुर तक आग की लपटें नजर आ रही थी। आपको बता दें कि जहां आग लगी है उस जगह से प्राकृतिक गुफा तकरीबन सौ मीटर की दूरी पर है। राहत की बात ये है कि अभी तक किसी तरह की कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
Fire broke out in a Building situated near Shri Mata Vaishno Devi shrine #Katra, details awaited. @airnewsalerts pic.twitter.com/tgvnGSVVls
— AIR News Jammu (@radionews_jammu) June 8, 2021
आग पर काबू पाया जा रहा है। आग लगने की वजह वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट बताया जा रही है। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है, साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है।
Fire broke out in a Building situated near Shri Mata Vaishno Devi shrine Katra, More details awaited. pic.twitter.com/q2PhvlzLtd
— Jyoti Bougal 🇮🇳 (@JyotiBougal) June 8, 2021
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन मई के आखिर में कोरोना कर्फ्यू के हटने के साथ ही माता वैष्णो के दरबार में भक्तों के लिए खुल गए। जहां हर रोज एक से डेढ़ हजार भक्त माता के दरबार में जा रहे थे वही आंकड़ा बढ़कर अब 3 से 4 हजार के बीच हो गया है।