Hindi News

indianarrative

राम मंदिर के लिए क्राउडफंडिंग की शुरुआत करेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, जानें क्या है विश्व हिंदू परिषद का प्लान

राम मंदिर के लिए क्राउडफंडिंग की शुरुआत करेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, जानें क्या है विश्व हिंदू परिषद का प्लान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद कैंपेन शुरु करने जा रही है। इस कैपन की शुरुआत मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से की जाएगी। वीएचपी की इस कैंपन की शुरुआत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम मोदी की दी गई सहयोग राशि से होगी। इसकी जानकारी वीएचपी के जनरल सेक्रेटरी मिलिंद परांदे ने दी।

परांदे ने बताया कि हम इस कैंपन की शुरुआत देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जी राज्यों के मुख्यमंत्री और जाने माने लोगों से करेंगे, जिसमें एक्टर, स्पोर्टस स्टार, लेखक जैसे हस्ती शामिल होंगे। ये पूछे जाने पर की क्या आप देश के बड़े घरानों को भी इस मुहिम में शामिल कीजिएगा। मिलिंद परांदे ने कहा कि जिन्हें भी राम में श्रद्धा है वो दान दे सकते हैं। हम सभी के सहभागिता से राम मंदिर का निर्माण करना चाहते हैं।

परांदे ने आगे बताया कि हम देश के कोने-कोने से पैसे जुटायेंगे। वीएचपी के सेवक शहरी, ग्रामीण, पहाड़ी हर क्षेत्र में जाएंगे और लोगों को दान के लिए प्रेरित करेंगे। वीएचपी देश के हर मुख्यमंत्रीयों के पास भी जाएगी चाहे वो किसी भी पार्टी के हों।.