Hindi News

indianarrative

पटना में RJD कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी’, तेजस्‍वी और तेज प्रताप हिरासत में

RJD कार्यकर्ताओं की 'गुंडागर्दी'

बिहार की राजधानी पटना से उप्रदव की खबर आ रही है। बिहार विधानसभा के आज के सत्र के पहले तेजस्वी ने मार्च का ऐलान किया है। हालांकि युवा आरजेडी के विधानसभा घेराव मार्च के लिए प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है। इस मार्च में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर पथराव किया है। इसमें एक पत्रकार समेत कई लोगों को चोट आई है।

बिहार विधानसभा के घेराव के लिए गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर से निकले राजद के मार्च के दौरान पटना में जमकर उपद्रव हुआ है। कोरोना को देखते हुए प्रशासन की मनाही के बावजूद राजद नेता काफी संख्‍या में जेपी गोलंबर के पास इकट्ठा हुए और वहां से विधानसभा के लिए रवाना हो गए। राजद कार्यकर्ताओं ने जेपी गोलंबर के पास प्रशासन की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। पटना में राजद के बवाल और प्रदर्शन के बाद तेजस्वी और तेजप्रताप यादव समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों भाईयों को पटना के गांधी मैदान थाना ले जाया गया है।

पटना में राजद के इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राज्य के कोने-कोने से कार्यकर्ता आए हैं। पटना में हुई उपद्रव की इस घटना का पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। पुलिस ने उपद्रव कर रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़-खदेड़ कर पीटा।