Hindi News

indianarrative

West Bengal Assembly Election: केशपुर विधानसभा में हिंसा बीजेपी प्रत्याशी पर हमला, मुस्लिम महिला ने बचाई जान

West Bengal Assembly Election

पश्चिम बंगाल चुनाव में वोटिंग के दौरान हिंसा की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। आज भी वोटिंग के दौरान हिंसा हुई, केशपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रीतिश रंजन के वाहन पर हमला हुआ। कार में प्रीतीश के अलावा बीजेपी नेता तन्मय घोष सहित सात लोग सवार थे। बीजेपी का आरोप है कि यह हमला टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने किया है। पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच प्रीतिश रंजन ने बताया की उन्होंने एक मुस्लिम महिला के घर में छिपकर जान बचाई।

अपने एक बयान में प्रीतिश रंजन ने कहा कि, मैं एक बूथ पर जा रहा था। हमारी कार के आगे पुलिस की QRT थी और पीछे लोकल मीडिया। जब हम वहां पहुंचे तो वहां तृणमूल कांग्रेस के गुंडे थे। मेरे सुरक्षाकर्मी मुझे कार तक ले गए, जहां गुडों ने ईंट और लाठियों से हमला कर दिया।' इसके आगे उन्होंने कहा कि, 'हमारी कार में सात लोग थे और सभी पर हमला हुआ। सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन वे असहाय थे। हम अपनी जिंदगी बचाने के लिए रो रहे थे। हम लोग वहां से भागकर अल्पसंख्यक महिला के घर में घुस गए, जिसने हमें बचाया और हमारा ध्यान रखा।''

पुलिस ने मामले को लेकर कहा है कि इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि, अज्ञात लोगों के एक झूंड ने वाहनों पर ईंट और लाठियों से हमला कर दिया और साथ ही मीडियाकर्मियों की कारों में तोड़फोड़ की।