पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम (West Bengal Assembly Election) के बाद से लगातार हिंसा (Violence) की खबरें आ रही है। इस बीच कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के चलते राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) घटनाओं की जांच के लिए बंगाल पहुंची। लेकिन ये क्या… बंगाल के उपद्रवियों ने एनएचआरसी टीम पर ही हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि हिंसा की जांच के लिए एनएचआरसी की टीम जांच के लिए जादवपुर गई थी, जहां कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। यही नहीं, वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के 40 घर उजड़े हुए मिले।
NHRC की टीम ने बंगाल के जाधवपुर में हिंसाग्रस्त इलाके का किया दौरा। आयोग के सदस्य @AtifBjp ने दिखाईं टूटे हुए घरों की तस्वीरें। रशीद का आरोप, लोग यहां से पलायन कर चुके हैं। गुनाह सिर्फ इतना है कि अपनी मर्ज़ी से वोट दिया। हम सच जानने गए तो हम पर भी हमला किया गया।#WestBengal pic.twitter.com/ZmX1WxDAvQ
— Shivam Bhatt (@_ShivamBhatt) June 29, 2021
मामले को लेकर एनएचआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें पता चला कि यहां 40 से ज्यादा घर तबाह हो गए है। हम पर गुंडों का हमला हो रहा है। वहींर, NHRC के सदस्य आतिफ रशीद के साथ भी बदसलूकी की गई। इसकी जानकारी आतिफ रशीद ने ट्वीट के जरिए दी। आतिफ रशीद ने बताया- 'मैं NHRC की जांच टीम के सदस्य के नाते जादवपुर में दंगा प्रभावित इलाके का दौरा करने गया था. वहां गुंडों द्वारा मेरे साथ अभद्र बर्ताव किया गया. मैंने वहां पर 40 से ज़्यादा घर टूटे हुए पाए और उनकी रिकॉर्डिंग की, जिसके बाद ये लोग खुल्लम-खुल्ला मुझे भी धमकी दे रहे थे. जब यह घटना मेरे साथ हुई, तब स्थानीय पुलिस चुप-चाप गायब हो गई, ताकि ये लोग खुल कर मेरे साथ बुरा सुलूक कर सके।'
वेस्ट बंगाल के जाधवपुर मे दलित समाज के जले हुए टूटे हुए घरों की तस्वीरें इन घरों के लोग यहाँ से दो महीने से पलायन कर चुके हैँ गुनाह सिर्फ इतना अपनी मर्ज़ी से वोट देना हम सच जानने गए तो हम पर भी हमला किया गया यह लोग हमें मारने को चढ़ रहे हैँ तो वह ग़रीब,दलित का क्या हाल किया होगा! pic.twitter.com/6RAR1IRAM6
— Atif Rasheed (@AtifBjp) June 29, 2021
इसके अलावा, आतिफ रशीद ने अपने एक और ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया और लिखा- 'इस वीडियो को देखिये कैसे वेस्ट बंगाल के जादवपुर में दंगाई CISF के जवानों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। मुझ तक पहुंचने के लिए CISF के जवानों की मौजूदगी में इनकी इतनी हिम्मत है तो आम आदमी जिसका क़ुसूर सिर्फ इतना था की उसने अपनी मर्ज़ी से वोट किया तो उसका क्या हाल कर रखा होगा!'
इस वीडियो को देखिये कैसे वेस्ट बंगाल के जाधवपुर में दंगाई CISF के जवानों के साथ भी मार पीट कर रहें हैँ मुझ तक पहुँचने के लिए CISF के जवानों की मौजूदगी में इनकी इतनी हिम्मत है तो आम आदमी जिसका क़ुसूर सिर्फ इतना था की उसने apni मर्ज़ी से वोट किया तो उसका क्या हाल कर रखा होगा ! pic.twitter.com/9zvnHLMSCe
— Atif Rasheed (@AtifBjp) June 29, 2021
आतिफ रशीद ने कहा, 'वेस्ट बंगाल के जादवपुर में दलित समाज के जले हुए टूटे हुए घरों की तस्वीरें इन घरों के लोग यहां से दो महीने से पलायन कर चुके हैं। गुनाह सिर्फ इतना था कि अपनी मर्ज़ी से वोट देना। हम सच जानने गए तो हम पर भी हमला किया गया। यह लोग हमें मारने को चढ़ रहे हैं तो वह ग़रीब, दलित का क्या हाल किया होगा!' आपको बता दें कि आयोग के अध्यक्ष ने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर यह समिति गठित की थी। कोर्ट ने चुनाव बाद हिंसा के दौरान हुए मानवाधिकार उल्लंघनों के आरोपों की जांच के लिए इसका गठन किया था।