Hindi News

indianarrative

Delhi में Covid-19 को लेकर अलर्ट जारी, इतने महीने में फिर बढ़ सकते हैं मामले- देखिए रिपोर्ट

Delhi सरकार को Covid-19 को लेकर चेतावनी जारी

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जो हाल रहा उससे हर कोई वाकिफ है। इस महामारी ने दिल्ली में जमकर तबाही मचाई, अस्पतालों में बेड की कमी से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी के कारण न जाने कितने लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तीसरी लहर को लेकर दिल्ली सरकार को अलर्ट किया गया है कि मामलों में ढिलाई करने पर फिर राजधानी में मामले फिर अनकंट्रोल हो सकते हैं।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर पहले ही कहा जा चुका है कि यह आएगी। अब नीति आयोग के सदस्य वी.के. पॉल ने दिल्ली सरकार को अगले तीन महीने तक सावधान रहने के लिए कहा है, उन्होंने कहा है कि, गतिविधियों को अनलॉक करने से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की नौ जुलाई को हुई बैठक में उन्होंने सुझाव दिए कि राजधानी में किसी भी तरह की यात्रा पाबंदियां लगाने से पहले महानगर की सरकार केंद्र से संपर्क करे।

Also Read: बच्चों को नहीं है तीसरी लहर से खतरा

डॉ पॉल ने कहा कि, अनलॉक करने की गतिविधियों से मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि फिलहाल संक्रमण दर सबसे कम है। 20जुलाई को बैठक का ब्यौरा सार्वजनिक किया गया। उन्होंने कहा कि, अगले तीन महीने महत्वपूर्ण हैं, हमें सावधान रहने की जरूरत है।

डॉ पॉल ने सुझाव देते हुए कहा है कि, दिल्ली से जुड़ी अंतरराज्यीय यात्रा पर किसी भी तरह की पाबंदी लगाने से पहले भारत सरकार की सलाह लेना चाहिए क्योंकि यह देश की राजधानी है। डीडीएमए की बैठक की अध्यक्षता करने वाले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सुझाव दिया कि नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट मांगने के बजाए टीकाकरण प्रमाण पत्र को मानक बनाया जाना चाहिए क्योंकि इससे टीकाकरण को बढ़ावा भी मिलेगा। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 प्रबंधन की नीतियां डीडीएमए बनाता है।