शनिवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए चौथे दौर का मतदान के दौरान बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के काफिल पर हमले के मामल में निर्वाचन आयोग ने सख्ती दिखाई है। निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद हमलावरों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। निर्वाचन आयोग स्थानीय पुलिस अधिकारियों को शो कॉज नोटिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेस की तैनाती बढ़ा दी है।
चौथे चरण की वोटिंग के दौरान हुगली में भाजपाप नेता लॉकेट चटर्जी के काफिले पर पथराव हुआ और उनकी कार के शीशे को तोड़ दिए गए। इतना ही नहीं, मीडिया की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई है और काफी नुकसान पहुंचाया गया है। लॉकेट चटर्जी ने इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से की था।
ध्यान रहे, चौथे चरण के मतदान के दौरान ही कूच बिहार के सीतलकुची में भारी हिंसा हुई। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने कूच बिहार में नेताओं की एंट्री पर बैन पर लगा दिया है। ये बैन 72 घण्टे तक लागू रहेगा। निर्वाचन आयोग ने जिन बूथों पर मतदान रद्द किया था, इन पर इसी बीच फिर शांति पूर्वक ढंग से मतदान करवाया जाएगा।